सर्व सेवा संघ परिसर के सामने चल रहे 100 दिनी सत्याग्रह -न्याय के दीप जलाएं में शामिल सभी प्रमुख साथियों ने विचार- विमर्श कर सत्याग्रह को यथावत जारी रखने का निर्णय लिया है।
कल अर्थात दिनांक 7 दिसंबर 2024 से अगले 19 दिसंबर 2024 तक शास्त्री घाट, कचहरी के निकट नियत समय सुबह 6:00 से शाम 6:00 तक जारी रहेगा।
आप सभी साथियों से निवेदन है कि वे अपना बनारस आने के कार्यक्रम में कोई तब्दीली न करें।
जय जगत!