न्याय के दीप जलाएं – सत्याग्रह का 16वां दिन

सर्व सेवा संघ परिसर के विध्वंस की निष्पक्ष जांच और क्षतिपूर्ति के साथ साधना केंद्र की वापसी के समर्थन में स्वतंत्रत्ता आंदोलन के प्रथम व्यक्तिगत सत्यग्रही एवं सर्वोदय आंदोलन के प्रेरणा स्रोत आचार्य विनोबा भावे की जयंती, 11 सितंबर 2024 से प्रारंभ न्याय के दीप जलाएं आज 16 वें दिन में सर्वधर्म प्रार्थना के साथ प्रवेश कर गया।

झारखंड के कोडरमा जिले के निवासी और जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव और वाराणसी के सर्वोदय मित्र डा टी के सिंहा उपवास पर बैठे हैं। भोला प्रसाद यादव का सार्वजनिक जीवन 35 वर्षों का है। वे 1988 में विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता गिरजा सतीश के संपर्क में आए और उनसे प्रेरित होकर लोक समिति से जुड़ गए।तबसे लेकर आजतक उनकी रचनात्मक भूमिका की निरंतरता कायम है। उन्होंने शराबबंदी और पंचायती राज की स्थापना में अपना योगदान दिया है, कई पदयात्राओं में भाग लिया है।

वाराणसी लोक समिति के प्रथम संयोजक रह चुके तथा सर्वोदय मित्र डा टी के सिंहा ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सर्व सेवा संघ परिसर साधना – केन्द्र को सरकार द्वारा झूठ का सहारा लेकर अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया और सारे परिसर को बुलडोजर से तहस -नहस कर डाला गया । अब उसे धनपशु को सौंप कर वर्तमान सरकार वहां भोग -विलास के लिए होटल और मॉल बनाना चाहती है। यह पूर्ण रुप से अलोकतांत्रिक तथा तानाशाही का प्रतीक है।

अंग्रेजी सरकार भी इतनी बर्बर नही थी। उन्होंने कहा कि हम आजीवन अहिंसक सत्याग्रह करते रहेंगे।जब तक सर्व सेवा संघ की सारी जमीन वापस कर उसपर पुनर्निर्माण न करा दिया जाये, तबताक हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा।

सत्याग्रह प्रभारी और सर्व सेवा संघ आंदोलन समिति के संयोजक डॉक्टर विश्वजीत ने बताया कि इस सत्याग्रह में देश के 100 जिलों से चुने हुए 100 प्रतिनिधि हर दिन उपवास पर बैठ रहे हैं।अभी तक उड़ीसा,पश्चिम बंगाल और झारखंड का प्रतिनिधित्व हो चुका है। इसके अलावा लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान, लोक समिति, आईकैन, समाजवादी जन परिषद, किसान मजदूर परिषद आदि संगठनों ने भी सत्याग्रह में अपना महत्वपूर्ण सहभागी दिया है और उपवास पर भी बैठे हैं।इस सत्याग्रह में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा,उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड,बिहार सहित 15 राज्यों के सर्वोदय साथी शामिल होंगे। इस तरह सर्व सेवा संघ परिसर को सरकार द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर गिराने का मामला राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद का रूप लेता जा रहा है। कार्यक्रम प्रभारी अरविंद कुशवाह ने बताया कि हड़पी हुई जमीन को शांतिपूर्ण तरीके से पुनः हासिल करना हमारा लक्ष्य है।

शाम ठीक 6:00 बजे सर्वधर्म प्रार्थना और दीप प्रज्वलन के साथ आज का सत्याग्रह संपन्न हुआ।

आज के कार्यक्रम में जागृति राही,कमलेश यादव, शंकर राणा शिवजी सिंह, भोला यादव,मनोज कुमार, विद्याधर ,डॉ राजेंद्र, अरविंद कुशवाह, अनूप श्रमिक, तारकेश्वर सिंह, आलोक सहाय, नंदलाल मास्टर,रेणु पांडेय,पंकज आदि शामिल हुए।

विश्वजीत
सत्याग्रह प्रभारी

अरविंद कुशवाह
कार्यक्रम प्रभारी